समय एक बहती
हुई नदी की धारा के समान है। यह सिर्फ आगे बढ़ना जानता है, पीछे मुड़कर देखना इसकी फितरत में नहीं है। हममें से कई लोग समय - वेग के साथ आगे बढ़ना सीख लेते हैं और अपने जीवन में नित नई बुलंदियों को छूते जाते हैं, मगर कुछ लोग समय के पीछे पीछे उसका अनुकरण करते हुए चलते हैं और जीवन में
सीमित सफलता ही प्राप्त कर पाते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जाने अनजाने में
समय की चाल के विपरीत चलने लगते हैं और अपने जीवन में असफलता, निराशा, कुंठा और हताशा का ही वरन करते हैं। तो
यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की समय की चाल को आप किस तरह ग्रहण करते हैं। इसकी निरंतर आगे बढ़ती हुई चाल में आप कदम से कदम मिलाकर चल पाते हैं अथवा नहीं।
मैं समय का
सच्चा पारखी होने का दावा तो नहीं कर सकता हूँ परंतु समय की चाल के साथ पूरी तरह
कदमताल करने का प्रयास अवश्य करता हूँ। इस क्रम में कभी सफल होता हूँ तो कभी असफल, मगर हार नहीं मानता क्योंकी जिस प्रकार पीछे मुड़कर देखना समय की फितरत में नहीं
है उसी प्रकार हार मानना मेरी फितरत में नहीं हैं।
अगर मैं
2017 पर सरसराती नजर डालकर आपको बताऊँ तो यह वर्ष मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा, किन्तु महात्वाकांक्षी और स्वप्नदर्शी होने के नाते मैं महसूस करता हूँ कि
इसे और बेहतर बनाया जा सकता था। किन्तु कोई गल नहीं, वर्ष 2018 अपने स्वर्णिम झरोखों से झाँकने लगा है और अपनी रही सही
महात्वाकांक्षाएँ आगामी वर्ष में अवश्य पूरा करूंगा।
संक्षिप्त
में एक नजर डालते हैं वर्ष 2017 पर –
नव वर्ष की शुरुआत अपनी कार्यालयी जिम्मेदारियों की वजह से अत्यंत
व्यस्तता के साथ हुई। माननीय हुक्मदेव नारायण यादव, लोक सभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता वाली संसदीय
राजभाषा समिति का सामना 05 जनवरी को त्रिवेन्द्रम, केरल में करना पड़ा, जिसमें जयप्रकाश
नारायण यादव सहित कुल पाँच सांसद उपस्थित थे ।
संसदीय समिति की झलकियाँ
साथ ही, इसी माह में लेखन के क्षेत्र में भी
मेरी एक बड़ी उपलब्धि रही। अलबेलिया नाम से मेरा एक कहानी संग्रह प्रकाशित हुआ और
इसने मुझे लेखन के क्षेत्र में एक नई पहचान दी। Amazon,Flip
cart जैसे ऑनलाइन मार्केट पर भी मेरी यह पुस्तक उपलब्ध है और खुशी की बात यह है
कि इसी वर्ष अगस्त तक इसका फ़स्ट एडिशन समाप्त हो गया।
फरवरी
माह में काफी यात्राएं की। अपने माता-पिता एवं पत्नी के साथ कन्याकुमारी, रामेश्वरम तथा मदुरै के मीनाक्षी मंदिर के दर्शन किए।
इसी
माह में माह में महाबलीपुरम जाकर दोस्तों के साथ मौज-मस्तियाँ भी खूब की ।
मार्च में स्वर्ण मंदिर, अमृतसर के द्वारे माथा टेकने का सौभाग्य मिला, अत्यंत सुखद अनुभूति रही।
वाघा बॉर्डर में हमारे जांबाज सैनिकों की बिटिंग रिट्रीट व पेरेड कार्यक्रम को देखने व सैनिकों के जोश जब्बे को अनुभूति करने का अवसर मिला।
कुछ छुट्टियों का पल केरल में बिताया । इस दौरान मुनार के चाय बागान में अठखेलियाँ करते हुए।
मुनार के जंगलों में गज की सवारी का लुत्फ उठाते हुए।
कार्यालयी उपलब्धियां
मुंबई में देश के विभिन्न कोनों से आए हुए मित्रों, मार्गदर्शकों व शुभचिंतकों के साथ ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय श्री किरेन रिजिजू जी के हाथों सम्मान प्राप्त करते हुए।
आगामी पोस्ट वर्ष 2018 का संकल्प शीघ्र ही पोस्ट करूंगा ।
Comments
Post a Comment